भिंड, मेंटिनेंस के नाम पर घंटो बिजली बंद उपभोक्ताओं को थमाये जा रहे एवरेज विल

फोटो- विधुत सव स्टेशन भिंड

भिंड / की जनता को बिजली चोर कहने वाले MPEB अधिकारियों का ध्यान इस ओर क्यों नही जा रहा भिंड शहर में घंटों मेंटिनेंस के नाम पर बिजली सफ्लाई बंद रहती है ! उपभोक्ता जितनी बिजली खपत नही करता उस से कई गुना अधिक का उसे एवरेज विल थमा दिया जाता है कई गरीब उपभोक्ता जिनके यहां सिर्फ एक बत्ती है पर बिल 1000 माह में आता है एक माह में मेंटिनेंस के नाम से घंटो बिजली बंद रहती है  उन घण्टो की बंद सफ्लाई का बिल भी उपभोक्ताओं से बसूला जाता है !
इसी कारण भिंड जिले का उपभोक्ता विधुत बिल का पैसा अदा नही करता बस स्टेंड सव स्टेशन से आयेदिन विधुत मेंटिनेंस के नाम पर बंद रहती है भीषण गर्मी के समय बिजली के बंद होने से छोटे बच्चे गर्मी के कारण विलखते रहते है ! टोल फ्री नम्बर भोपाल पर शिकातय करने का भी कोई फायदा नही क्यों की इस सेवा से पहले विजली बंद होती थी तो उपभोक्ता m p e b के अधिकारी/कर्मचारियों पर दबाव वनाकर सीघ्र समस्या का हल निकाल लेते थे पर अब MP E B के अधिकारी उपभोक्ता को टोल फ्री नंबर पकड़ा देते है !!!


                                    लखानसिंह भदौरिया
                                          भिंड


Comments

Popular posts from this blog